बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के निर्देशन में सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षकों के लिए यूपीटीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन मलका पार्क में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार तोमर और जिला महामंत्री राम अवतार सिंह ने कहा कि इस आदेश से देशभर के लाखों शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। इसमें अधिकांश शिक्षक पिछले पूर्व निर्धारित अर्हता से चयनित होकर विभाग में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान की अर्हता को मानक बनाकर उन शिक्षकों को सेवा से विरत किए जाने का आदेश न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह उन शिक्षकों के हित में नहीं हैं, जिनकी सेवानिवृत्ति के लिए बहुत कम समय बचा है। इस दौरान पवन कुमार सिंह, जितेन्द्र, पूनम त्यागी, चेतन सिंह सोलंकी, दीपक कुमार, उमेश चौहान आदि मौ...