गुमला, नवम्बर 15 -- गुमला, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित विद्या भारती की दो दिनी प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक का समापन रविवार को हुआ। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित इस बैठक के दूसरे दिन का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ विद्यालयों में कौशल विकास के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय उपाध्यक्ष विद्या भारती अवनीश भटनागर,संगठन मंत्री उत्तर-पूर्व क्षेत्र ख्यालीराम और प्रदेश सचिव विद्या विकास समिति झारखंड नकुल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद प्रधानाचार्यों के साथ संवाद सत्र में अवनीश भटनागर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति का लक्ष्य बच्...