साहिबगंज, नवम्बर 11 -- मंगलहाट । पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहाट में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया । स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कक्षा दशम व 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर प्रधानाध्यापक देवकांत कुमार, नीलेश, विजय, राजू झा, अकबर, प्रीति कुमारी, मौसमी कुमारी, सूरज मरांडी,मिठू मरांडी, रितिक राज, रमेश सिंह आदि मौजूद थे। सरकंडा घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान मंगलहाट/राजमहल । राजमहल प्रखंड क्षेत्र के घाटजमनी पंचायत के सरकंडा गांव स्थित नमामि गंगे घाट पर डॉल्फिन संरक्षण सह वृहत गंगा स्वच्छता अभियान मंगलवार को चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ मो युसुफ, नमामि गंगे परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित मिश्रा व प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी कैलाश वर्मा ने की।...