लखनऊ, सितम्बर 30 -- बीबीएयू के प्रबंध अध्ययन विभाग व राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान (एनआईपीएम) यूपी चैप्टर की ओर से छठवें राष्ट्रीय व्यवसाय क्विज का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा, मौखिक क्विज राउंड और अंतिम बजर राउंड तीन चरणों में हुई प्रतियोगिता में 15 से अधिक टीमों ने भाग लिया। विजेता टीमें क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। विवि की सुहानी रस्तोगी व मौसम वर्मा की टीम प्रथम स्थान पर रही। विजेता टीमों को कुलपति ने क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिया। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी ही देश को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने की क्षमता रखती है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. तरुणा ने कहा कि केवल पाठ्यक्रम आधारित ज्ञान पर्याप्त नहीं है, वैश्विक...