रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- रुद्रपुर। 49वीं जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 16 से 21 दिसंबर तक पिलानी, झुंझुनू, राजस्थान में आयोजित होगी। इसमें उत्तराखंड की टीम भी प्रतिभाग करेगी। चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड के जूनियर बालक-बालिका खिलाड़ियों के चयन ट्रायल 2 और 3 दिसंबर को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में आयोजित किए जाएंगे। 2 दिसंबर को बालक वर्ग और 3 दिसंबर को बालिका वर्ग का ट्रायल होगा। यह जानकारी उत्तरांचल वॉलीबॉल एसोसिएशन के कार्यालय सचिव दिनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जो उत्तराखंड के स्थायी निवासी हों या जिनके माता-पिता अथवा स्वयं खिलाड़ी किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हों और वर्तमान तैनाती उत्तराखंड में हो। इसके लिए संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। सभी प्रति...