बलिया, जुलाई 9 -- रसड़ा। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा में बुधवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर एक प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वर्ष 1951 से मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना है।मुख्य वक्ता अभाविप गोरक्ष प्रांत के उपाध्यक्ष विवेक मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। यदि वे स्वामी विवेकानंद जैसे विचारों को आत्मसात करें, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।बेल्थरा रोड के पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया ने कहा कि शिक्षा केवल करियर का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और देश को दिशा देने का साधन है।इस दौरान नगर प्रमुख घनश्याम, नगर मंत्री निशिकांत दूबे आदि रहे। प्रधानाचार्य डॉ. रा...