धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद। राष्ट्रीय वितरक महामंच और समाचार-पत्र विक्रेता समिति की बुधवार को आम बैठक हुई। कहा गया कि नए साल पर झारखंड सहित पूरे देश के तमाम वितरकों को सरकार से सरकारी सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जाएगा। झारखंड के मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय वितरक महामंच ने मांग की कि आजादी के 78 वर्ष बीतने के बावजूद अखबार विक्रेताओं को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मंच ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपील की कि विक्रेताओं की 12 सूत्री मांगों को पूरा किया जाए। मौके पर समाचार-पत्र वितरकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राम रक्षा सिंह, यदुनाथ मंडल, अंकुर मंडल, सपन मोदक व रणजीत मोदक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...