लातेहार, सितम्बर 11 -- बेतला प्रतिनिधि । वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन राष्ट्रीय वन शहीद दिवस आज है। आज के दिन वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न समारोहों में जहां प्रकृति के संरक्षण मे बलिदान देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, वहीं उनके जीवन से प्रेरित हो जंगल व जानवरों की सुरक्षा में लगे विभाग के साहसी वनाधिकारियों और वनकर्मियों को सम्मानित किया जाता है।इधर रेंजर उमेश कुमार दूबे वन शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को बेतला में वन-प्रबंधन द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने की बात बताई। इधर राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाए जाने को लेकर पीटीआर के वनाधिकारी और वनकर्मी काफी उत्साहित दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...