मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- बिलारी। मुरादाबाद रोड स्थित बैंकट हॉल में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें वक्ताओं ने सक्रिय सदस्य बढ़ाने पर बल दिया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि आज राष्ट्रीय लोक दल में एनडीए सरकार की सहयोगी पार्टी है, उत्तर प्रदेश में हमारे मंत्री भी हैं। इसलिए हम आम लोगों की जन समस्याओं को कंधे से कंधा मिलाकर समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस बीच स्थापना दिवस पर सदस्यता अभियान प्रारंभ करने पर कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अधिक से अधिक सदस्य बनाएं। प्रत्येक विधानसभा के बूथ स्तर पर सदस्यता होनी चाहिए। उसके बाद सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे, सक्रिय सदस्य को ही जिला कार्यकारिणी में जगह मिलेगी। इस बीच संगोष्ठी में चौ...