सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- सोनभद्र। आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के क्रम में राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से जिला पंचायत क्षेत्र रामगढ़, सोढ़ा एवं बरहमोरी के कार्यकर्ताओं का एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन रैया गोसाई में 15 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक दल के जिला जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रीय महासचिव का सुबह 11:00 बजे हिन्दुआरी में पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके उपरांत वे 12 बजे सिंचाई विभाग के डाक बंगले स्थित पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा भारतरत्न चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 12:30 बजे जिला पार्टी कार्यालय, राबर्ट्सगंज में संगठनात्मक बैठक एवं एक बजे पत्रकार वार्ता आयोज...