पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज के विश्राम कक्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के बारे में जनपद की समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें की अध्यक्षता प्रभारी जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को सुबह दस बजे से चार बजे तक जनपद मुख्यालय के दीवानी न्यायालय, वाह्य न्यायालय बीसलपुर एवं ग्राम न्यायालय पूरनपुर में किया जा रहा हैं, जिसमें विभिन्न एनपीए खाता धारको की समस्याओं के समाधान के लिए समझौते किये जाने के सम्बन्ध में बैंक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। बैठक में स्टेट बैठ मुख्य शाखा पीलीभीत, पीएनबी, पीएसबी, बीओआई, बीओबी, केनरा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, इ...