सीतापुर, जुलाई 6 -- सीतापुर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सक्सेना के आदेशानुसार नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने यह बताया कि जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में 13 सितम्बर दिन शनिवार को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय प्रांगण, समस्त वाह्रय न्यायालय व समस्त तहसील स्तर पर किया जायेगा। जिसमें वादकारी और अधिवक्ता निस्तारण योग्य वादों का निस्तारण करा सकेगें। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक, शमनीय वाद, धारा-138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद, राजस्व सम्बन्धी वाद, अन्य सिविल वाद (किराया सुखाधिकार व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वा...