हरदोई, नवम्बर 12 -- हरदोई। 13 दिसम्बर की राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसको सफल बनाने हेतु जिले के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भूपेन्द्र प्रताप ने अपने विश्राम कक्ष में 13 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋण सम्बन्धी अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। समय से वादकारियों के नोटिस कार्यालय को प्राप्त कराए जाने के निर्देश दिये। ताकि वादकारियों को समय से नोटिस तामिल कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...