छपरा, दिसम्बर 10 -- जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना आपसी सुलह -समझौते के आधार पर मामलों के निबटारे पर बल छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये बुधवार को कोर्ट कैम्पस से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन्होने कहा कि 13 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग आए, इस उद्देश्य से जागरूकता रथ निकाला गया है। अपने सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह समझौते के आधार पर लोग करा सके। शनिवार को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत इस बार अधिक से अधिक मामले निष्पादित किए जाएंगे। छपरा व्यवहार न्यायालय व सोनपुर अनुमंडल कोर्ट में फरियादियों की समस्यायों का ...