शामली, अप्रैल 26 -- आगामी 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। इसे सफल बनाने के निर्देश दिए गए। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया तथा अधिक से अधिक वादों का निस्तारण अंतिम रूप से कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अपना योगदान प्रदान करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...