देवघर, मई 11 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में झालसा के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमे द्विपक्षीय सुलह समझौते के आधार पर मामले का निष्पादन किया गया। लोक अदालत में चार बेंच आयोजित कर कुल 38005 मामले सलटाए गए जिससे 18000818 की राशि की वसूली की गई। बैंक से संबंधित कुल 88 मामलों को निपटारा कर 1590443 की वसूली की गई। रेलवे के 37718 मामला का निपटारा कर 16395375 की रिकवरी की गई। एक्साईज के पांच मामलो को सलटाते हुए 15 हजार की वसूली की गई। इसके अलावे क्रिमिनल कंपाउंड से 35, एनआई एक्ट के एक तथा एमसीए से 158 मामला का निषपादन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर अविनाश कुमार दुबे जिला एडिशनल सेशन जज वन, मिस पूजा सिविल जज एसीजेएम, जूलियन आनंद टोप्पो रेलवे मजिस्ट्रेट, सुचिता निधि तिग्गा...