भागलपुर, मई 11 -- कहलगांव व्यवहार न्यायालय में वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत में 231 वादों का निपटारा हुआ। 95 लाख 20 हजार 832 रूपये की राशि पर समझौता हुआ। जिसमें 76 लाख आठ हजार 132 रुपये की राशि की वसूली हुई। दो बेंचो का गठन किया गया था। प्रथम बेंच में न्यायिक पदाधिकारी अवर न्यायाधीश अखिलेश कुमार और अधिवक्ता संतोष झा थे। कुल 92 वादों का निपटारा किया गया और 16 लाख 98 हजार 636 की राशि पर समझौता हुआ। दूसरे बेंच जिसमें न्यायिक पदाधिकारी मो. तस्नीम कौशर और अधिवक्ता वीरेंद्र चौधरी थे। कुल 139 वादों का निपटारा किया गया और 78 लाख 22 हजार 196 की राशि पर समझौता हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...