हरिद्वार, दिसम्बर 13 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 23 वादों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर हुआ। इन मामलों में कुल 48 लाख 53 हजार 229 रुपये की सेटलमेंट धनराशि निर्धारित की गई। रोशनाबाद स्थित जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष डॉ. गगन कुमार गुप्ता, सदस्य डॉ. अमरेश रावत और रंजना गोयल की पीठ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बीमा, मोबाइल सेवा, ऊर्जा निगम, फाइनेंस समेत तमाम मामलों का समाधान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि रोशनाबाद, रुड़की और लक्सर न्यायिक परिसरों में जिला जज नरेंद्र दत्त के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...