लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर जनपद लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें 22817 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 5585348 86 रुपए की धनराशि वसूल की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल ऑफिसर रवींद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद न्यायाधीश बबीता रानी की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया। प्री लिटिगेशन स्तर पर राजस्व के कुल 100755 वादों का तथा अन्य 238909 प्रकरणों सहित कुल 339 664 मामलों का निस्तारण करके कुल धनराशि 136356 286 की धनराशि वसूल की गई। कुल 362 481 मामलों का निस्तारण करके कुल धनराशि रुपए 694891172 की धनराशि वसूल की गई। ईसी एक्ट की अदालत द्वारा 105 मामले ,सीजेएम की अदालत द्वारा 7165 मामले, विशेष मुख्य न्य...