औरैया, दिसम्बर 13 -- उच्च न्यायालय प्रयागराज के प्रशासनिक न्यायमूर्ति एवं सत्र संभाग औरैया के न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा जनपद न्यायाधीश मयंक चौहान के नेतृत्व में शनिवार को जनपद न्यायालय औरैया, बाह्य न्यायालय बिधूना, विभिन्न राजस्व न्यायालयों एवं विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश मयंक चौहान सहित न्यायिक अधिकारियों ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जनपद न्यायाधीश ने लोक अदालत के दौरान न्यायालय परिसर में लगे विभिन्न बैंकों के पंडालों और अदालत कक्षों का निरीक्षण किया तथा न्यायिक अधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के निर्देश दिए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ...