श्रीनगर, सितम्बर 13 -- विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार बाह्य न्यायालय श्रीनगर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। बाह्य न्यायालय श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका और सदस्य विद्वान अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे द्वारा कुल 193 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें 183 फौजदारी वाद,10एन.आई.एक्ट के मामले, शामिल रहे।मौके पर प्रमेश चन्द्र जोशी,बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...