मुंगेर, मार्च 9 -- मुंगेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश् पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुंगेर की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का एडीआर भवन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेर के अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने की। संचालन डीएलएसए सचिव दिनेश कुमार ने किया। जिला जज ने कहा कि, लोक अदालत विवादों को त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने का माध्यम है, जहां न किसी की जीत होती है और न हार। इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष ने कहा कि, सभी पक्षों को अहंकार त्यागकर खुले मन से समझौते के लिए आगे आना चाहिए। इससे न्यायालयों में लंबित वादों की संख्या कमी आ सकेगी।लोक अदालत में बैंकिंग, दावा एवं बीमा वाद, वन वाद, राजस्व वाद, सेवा एवं पेंशन मामले, वैवाहिक वाद, मोटर दु...