प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें आपसी समझौते के आधार पर 1,37,335 वादों का निस्तारण किया गया। जिलाजज राजीव कमल पांडेय ने सुबह मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरूआत की। सुलह के आधार पर न्यायिक अधिकारियों ने अन्य विभागों के सहयोग से पुराने मुकदमों का निस्तारण कराया। परिसर में जेल के आंवला के स्टॉल पर वकीलों के साथ ही न्यायिक अधिकारियों ने खरीदारी की। लोक अदालत में 6006 फौजदारी, 9 एनआई एक्ट, 118 विद्युत, 52 मोटर दुर्घटना, 31 वैवाहिक, 53 सिविल, 921 बैंक, 11 बीएसएनएल, 6 स्थायी लोक अदालत, 4 उपभोक्ता फोरम, प्रशासन के 1,28,720, यातायात के 1404 मामलों का निस्तारण समझौते से कराया गया। इस दौरान फौजदारी में 16,25,750 रुपये का...