दरभंगा, सितम्बर 14 -- लहेरियासराय। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को न्यायालय परिसर में वर्ष 2025 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज श्री मिश्र, डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने संयुक्त रूप से किया। श्री मिश्र ने कहा कि इसका उद्देश्य आपसी समझौते के आधार पर समझौता योग्य मामलों में सुलभ न्याय प्रदान करना है। डीएम श्री कुमार ने कहा कि अल्प समय मे लम्बित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से मुकदमों के निष्पादन में किसी भी पक्ष की हार-जीत नहीं होती है और इसकी अपील नहीं होती है। एसएसपी श्री रेड्डी ने लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर आपसी विवाद समाप्त करने की अपील की। जिला बार एसोसिएशन के अध...