दरभंगा, मई 11 -- लहेरियासराय। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को न्यायालय परिसर में वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 2040 मामले निपटाए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज श्री तिवारी, डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने किया। श्री तिवारी ने कहा कि यह इस साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत है। यह मेरी अंतिम लोक अदालत है। डीएम श्री रौशन ने कहा कि लोक अदालत आपसी वैमनस्यता समाप्त करने का सशक्त माध्यम है। एसएसपी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक व न्यायिक अधिकारियों ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विचार रखे। मंच संचालन न्यायिक अधिकारी अर्चिता सिन्हा ने किया। समापन प्राधिकार की सचिव सह जज आरती कुमारी ने किया। राष्ट्रीय ...