सुल्तानपुर, मार्च 8 -- राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए गए 47,612 वाद सुलतानपुर, संवाददाता जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ। लोक अदालत में बड़ी संख्या में बैंक संबधी मामलों के साथ 47,612 मामलों का निस्तारण हुआ। लोक अदालत में परिवार न्यायालय के न्यायाधीश मो. अशरफ अन्सारी, अंकिता शुक्ला एवं शालिनी सागर ने 1142 वैवाहिक वादों तथा प्रीलिटिगेशन के 15 मामलों को सुलह समझौता से निस्तारित कराया। मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण ने 96 मामलों को निस्तारित कराया। अपर जिला जजों ने कुल 1823 प्रीलिटिगेशन बैंक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया जिसमें बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में आठ करोड़ 22 लाख 20 हजार 210 रूपये का समझौता किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने 4506, शुभम वर्म...