दरभंगा, फरवरी 22 -- लहेरियासराय। आगामी आठ मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक क्लेम केस के निपटारे के लिए विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय रविशंकर कुमार ने शुक्रवार को अधिवक्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की। जिला सह अपर सत्र न्यायाधीश श्री कुमार ने अधिवक्ताओं से कहा कि निष्पादन योग्य दावा वादों के बीमा कंपनियों से बात कर मुकदमे को समाप्त कराने का प्रयास करें। उन्होंने पक्षकारों के बीच प्री काउंसिलिंग कराने पर भी जोर दिया। बैठक में क्लेम केस में दावाकर्ताओं एवं बीमा कंपनियों की ओर से न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...