भागलपुर, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत को सिर्फ एक नियमित प्रक्रिया नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर मामलों के निपटारे के अभियान के रूप देने की कोशिश की जा रही है। आगामी 13 दिसंबर को होने वाली इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायालय से लेकर अनुमंडलीय स्तर तक न्यायिक अधिकारी जुट गए हैं। इस बार भी मामलों को पहले ही प्री-लोक अदालत बैठकों के जरिए सुलह के माहौल में लाना है ताकि लोक अदालत वाले दिन समझौते का रास्ता आसान हो सके। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कन्हैयाजी चौधरी के निर्देश पर सचिव सुनील कुमार ने शुक्रवार को न्यायिक अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। यह बैठक पूरी तरह इस रणनीति पर केंद्रित रही कि कैसे अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में समाधान योग्य स्थिति ...