दरभंगा, दिसम्बर 6 -- लहेरियासराय। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर अधिकारियों की बैठक एडीआर भवन में शुक्रवार को हुई। इसमें 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा की गयी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। सीजेएम श्री आलम ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि किसी भी पक्षकार को कोई असुविधा न हो। बैठक में डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर, श्रम अधीक्षक, मापतौल अधिकारी, विद्युत अधिकारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...