गिरडीह, अप्रैल 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 10 मई को व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मंगलवार को विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सफदर अली नैयर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वन विभाग, उत्पाद विभाग, बैंक वाद से संबंधित सुलहनीय मामलों का निष्पादन पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया जाना है। इसको लेकर सभी संबंधित न्यायालयों तथा विभागों से सुलहनीय मामलों को चिन्हित करने तथा संबंधित पक्षकारों को नोटिस प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...