भभुआ, मई 3 -- भभुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्राधिकार के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ द्वारा हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रथ रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों व गांवों में जाकर 10 मई को भभुआ व मोहनियां कोर्ट परिसर में लगनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामले निपटाने के लिए लोगों को जागरूक करेगा। इससे होनेवाले फायदे के बारे में बताया जाएगा। डीडीसी ने विकास मित्रों संग की बैठक भगवानपुर। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने सभी पंचायत के विकास मित्र के साथ बैठक कर एससी-एसटी टोला लगाए गए शिविर के कार्यों की समीक्षा की। इस संबंध में प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रेया कुमारी ने बताया कि बैठक में टोला शिविर के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस शिविर में 22 योजनाओं में आवेदन लेने व उसके निष्पा...