मुंगेर, सितम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर की ओर से एडीआर भवन से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के अध्यक्ष अमित रंजन उपाध्याय एवं सचिव दिनेश कुमार ने रवाना किया। मौके पर, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता तथा अनन्य विशेष न्यायाधीश उत्पाद द्वितीय नितेश कुमार के साथ-साथ कुमारी मनीषा, अदिति गुप्ता, कुमारी विजिया शांति, संगीता कुमारी, वर्तिका, अनन्या एवं निष्ठा सहित विधिज्ञ संघ की सचिव रानी कुमारी, अध्यक्ष शशि शेखर सिंह, चीफ पुरुषोतम झा, डिप्टी चीफ रूबी कुमारी, पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी भी मौ...