सासाराम, अप्रैल 30 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज परिसर में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसमें विभिन्न तरह के मामलों के निष्पादन के लिए अनुमंडल के चिन्हित पक्षकारों को नोटिस भेजने का काम शुरू किया गया है। अब तक करीब 6330 पक्षकारों को नोटिस भेजे गये हैं। शेष पक्षकारों को नोटिस भेजने का काम शुरू है। इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यालय प्रभारी बिक्रमगंज देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अनुमंडलीय न्यायालय अंतर्गत क्रिमिनल मामलों से जुड़े एक हजार, बैंक से संबंधित पांच हजार, नीलाम-पत्र वाद अंतर्गत गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती से संबंधित 175, नीलाम-पत्र वाद से संबंधित 75, मापतौल से जुड़े 80 कुल 6330 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन करने के लिए पक्षकारों को अब तक नोटिस भेजा गया है। शेष पक्षकारों को...