आगरा, अगस्त 2 -- राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। इसी क्रम में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी ने शुक्रवार को केनरा बैंक के लीड जिला प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अधिकाधिक ऋण संबंधी वादों के निस्तारण और लाभ दिलाने में शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि वादकारियों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए दोनों पक्षों के साथ पूर्व बैठकें की जाएं। बैठक में पीएनबी, एसबीआई, ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से एसीएम, शाखा प्रबंधक सहित बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...