मुजफ्फरपुर, मार्च 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी आठ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 52 बेंचों पर मामलों की सुनवाई होगी। प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह ने एक सदस्यीय 52 बेंच का गठन किया है। सभी बेंच में अलग-अलग न्यायाधीश मामलों में सुनवाई कर निष्पादन कराएंगे। इसके लिए एक लाख 26 हजार सुलहनीय मामलों का चयन किया गया है। इसके निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बेंच-1 एडीजे प्रथम नमिता सिंह, बेंच नम्बर-2‌ एसक्लूसिव स्पेशल एक्साईज न्यायाधीश एनायत करीम, बेंच-3 एडीजे-3 सुमित रंजन, बेंच-4 एडीजे-6 अमित रंजन उपाध्याय, बेंच-5 एसक्लूसिव एक्साईज न्यायाधीश-3 राहुल कुमार, बेंच-6 एनडीपीएस एसक्लूसिव स्पेशल कोर्ट-1 अमित कुमार सिंह, बेंच-7 स्पेशल जज इलेक...