बिहारशरीफ, मार्च 6 -- जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना फोटो: जिला जज-बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते जिला जज। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभागार में आठ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल संचालन को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित गौरव ने बताया कि इस लोक अदालत में सुलहनीय वादों, बिजली बिल, बैंक लोन और अन्य मामलों को आपसी समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए जिला जज ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, ताकि यह संदे...