शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार वाहन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन 12 दिसंबर तक जिले की सभी तहसीलों, ब्लॉकों, गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देगा। इस दौरान परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश नरेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी सुदीप कुमार जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष वर्मा, ओम प्रकाश मिश्र, पंकज कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र नाथ पांडेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति अग्रवाल सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...