सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान। सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिले में कार्यरत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियो के साथ बैठक हुई। जिसमें विभागों में लंबित ज्यादा से ज्यादा सुलहनीय वादो को सुलह एवं समझौता के आधार पर निष्पादन कराने पर बल दिया गया। मौके पर बीएसएनल, वन विभाग, बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्रा, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, माप तौल विभाग, नगर परिषद ,यूनियन बैंक, परिवहन विभाग, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, श्रम अधीक्षक, व एसडीपीओ सदर उपस्थित थे। वही लोक अदालत के स्टेनो जयप्रकाश प्रसाद, अतुल कुमार, सुनीति कुमारी, दीपक कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार दुबे, राजेश कुमार, ,प्रभात कुमार ,मनिष कुमार व बलवंत कुमार थे।

हिंदी हिन्दु...