प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- प्रतापगढ़। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित पंवार ने गुरुवार को कोर्ट के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से पहले बैठक की। 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक अधिकारियों के साथ बैंक ऋण से संबंधित वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए चिन्हित करने को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थानों के माध्यम से व्यक्तियों को नोटिस भेजी जा रही है। नोटिस प्राप्त करने के बाद 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय में संपर्क कर अपने बैंक ऋण से संबंधित वाद का निस्तारण कराएं। बैठक में एलडीएम गोपाल शेखर झा सहित बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...