उरई, नवम्बर 20 -- उरई। राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की बैठक अध्यक्ष व नोडल अधिकारी अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रवीण कुमार पांडेय की अध्यक्षता में नवनिर्मित भवन स्थित प्रतीक्षालय व परामर्शदाता केंद्र में हुई। इसमें 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में मुंसरिम काजी वाशिम उल्ला परामर्शदाता केके प्रजापति ने बताया कि लिटीगेशन के लिए जो भी पत्रावलियों न्यायालय से प्राप्त होती हैं। उनमें मेडिएशन कराई जा रही है, वादकारियों से संपर्क किया जा रहा है। नियत तिथियों पर पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता कराने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में मध्यस्थ विनोद प्रकाश व्यास, सुलेखा सिंह, अंशुमान दीक्षित, विकाश शर्मा, राकेश शुक्ला, अभिषेक पाठक, अंशुमन दीक्षित व राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे

हिंदी हिन्दुस्तान की ...