चाईबासा, अप्रैल 27 -- चाईबासा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधि के सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वाधान में 10मइ को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी डालसा के सचिव रवि चौधरी ने दी।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिंग संबंधित मामले, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना वाद ,श्रम विभाग संबंधित मामले ,पारिवारिक विवाद ,भू अर्जन एवं अधिग्रहण मामले ,उत्पाद से संबंधित मामले, सुलहनीय आपराधिक मामले, सेवा संबंधित मामले, दीवानी मामले ,राजस्व मामले, खनन संबंधित मामले, बिजली और पानी से संबंधित, दूरभाष संबंधित मामले ,उपभोक्ता न्यायालय से संबंधित मामले ,वन विभाग से संबंधित मामले विवाद पूर्ण न...