उरई, नवम्बर 19 -- उरई। 13 दिसंबर को शहर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बुधवार को अध्यक्ष/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत परिवार न्यायालय प्रवीण कुमार पाण्डेय, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय की अध्यक्षता में अनुश्रवण राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की द्वितीय बैठक न्यायालय परिसर में संपन्न की गई। इसमें लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी सदस्यों से लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए सफल बनाने को कहा गया। विनोद प्रकाश व्यास, सुलेखा सिंह व अंशुमान दीक्षित आदि ने बताया कि पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कराये जाने का प्रयास होगा। सदर मुंसरिम काजी वसीम उल्ला, परामर्शदाता केके प्रजापति, अधिवक्ता राकेश शुक्ला, अंशुमान दीक्षित, कर्मक्षेत्र अवस्थी, अभिषेक पाठक, विकास शर्मा, राहुल मिश्रा, महेश रंजन, सुशांत तिवा...