कौशाम्बी, अगस्त 5 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन मे जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को होगा। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने दी है। उन्होंने बताया कि इसमें मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, एनआईएक्ट, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी व अन्य प्रकार से सम्बन्धित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...