कुशीनगर, नवम्बर 7 -- कुशीनगर। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि 13 दिसंबर दिन शनिवार को दीवानी न्यायालय कुशीनगर व वाह्य न्यायालय कसया परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर की अध्यक्षता में किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न वादों का आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से त्वरित व सौहार्दपूर्ण निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी अधिवक्ताओं व वादकारियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे वाद जो अभी तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें भी प्री-लिटिगेशन स्तर पर इस लोक अदालत में निस्तारित कराने की सुविधा उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...