खगडि़या, दिसम्बर 12 -- खगड़िया । विधि संवाददाता बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया राजेश कुमार बच्चन के दिशा निर्देशन में व्यवहार न्यायालय खगड़िया एवं अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय गोगरी के प्रांगण में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस लोक अदालत के सफलता एवं पक्षकारों के सुविधा के लिए खगड़िया सिविल कोर्ट परिसर में 9 बेंचों का तथा गोगरी न्यायालय प्रांगण में एक बेंच का गठन किया गया है। बैंच संख्या 1 के पीठासीन प्रभाकर झा विशेष न्यायाधीश उत्पाद द्वितीय, बेंच 2 के ऋषि चंदन विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट, बेंच 3 के काजीव कुमार रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी, बेंच 4 के श्रीमती गेसू अनुमंडल न्य...