औरैया, दिसम्बर 12 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वावधान में 13 दिसंबर को इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला जज मयंक चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का शुभारंभ करेंगे। प्राधिकरण सचिव एडीजे महेश कुमार ने बताया कि इस लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय में सभी बैंक, बीमा कंपनियां और विभिन्न सरकारी विभाग विशेष कैंप लगाकर अपने-अपने लंबित वादों को सुलह के माध्यम से समाप्त कराने पर जोर देंगे। महेश कुमार ने बताया कि बीमा कंपनियां मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करेंगी। वहीं, बैंक ऋण से जुड़े ...