छपरा, मार्च 8 -- लोक अदालत में 15 हजार 784 मामले निपटाने का लक्ष्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में होगा आयोजन न्यूमेरिक 02 स्थानों पर लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत पेज तीन की लीड छपरा,नगर प्रतिनिधि। साल की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को लगेगी जिसमें 15 हजार 784 मामले निष्पादित किए जाएंगे। छपरा व्यवहार न्यायालय व सोनपुर अनुमंडल कोर्ट में फरियादियों की समस्यायों का निदान होगा। सबसे अधिक आठ हजार 877 मामले बैंक व बीएसएनल के सूचीबद्ध किए गए हैं। इसके बाद 6907 मामले कोर्ट के और विविध मामले लोक अदालत में निबटाने की तैयारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिली जानकारी के मुताबिक, वादों के निपटारे के लिये व्यवहार न्यायालय छपरा व अनुमंडल न्यायालय सोनपुर में कुल 14 बेंच बनाए गए हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ न्याय सदन के प्रांगण में ...