मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कचहरी परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसके लिए 35 बेंचों का गठन किया हैं। प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी व एक अधिवक्ता को शामिल किया गया है। इन बेंचों में लगभग 63 हजार मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इसमें पारिवारिक व वैवाहिक विवाद मापतौल, बीएसएनएल, बिजली विपत्र विवाद, बैंक रिकवरी एवं सुलहनीय आपराधिक मामले का निष्पादन किया जाएगा। शनिवार सुबह दस बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। पक्षकारों की सुविधा के लिए कचहरी परिसर में पूछताछ केंद्र बनाया गया है। जहां पक्षकारों को उनके बेंचों की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...