कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रणवीर सिंह के निर्देश पर 13 सितंबर को जिला अदालत परिसर में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे हेतु तेरह बैंच का गठन किया गया है। इसके साथ ही लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश कमलेश सिंह देउ ने जानकारी देते हुए बताया कि तेरह सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में तेरह बैंच का गठन कर पीठासीन पदाधिकारी एवं पैनल सदस्य की आधिकारिक नियुक्ति की गई। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में जिला अदालत के तहत लंबित सभी अदालतों के लघु प्रकृति के सुलहनीय वादों सहित राष्ट्रीयकृत बैंकों के लंबित ऋण से संबंधि...