मैनपुरी, दिसम्बर 12 -- मैनपुरी। आज 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक आजलत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिजली चोरी के केसों की सुनवाई की जाएगी। बिजली विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के बिल व बिजली चोरी के प्रकरण में जो राजस्व निर्धारण किया गया है, उसका लाभ लेकर उपभोक्ता बिजली बिल जमा करें और कोर्ट में चल रहे बिजली बकाया केसों को निस्तारित कराएं। न्यायालय में बिजली चोरी के जो केस चल रहे हैं उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व की धनराशि में 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान दिया है। यह छूट दिसंबर तक रहेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में तीनों खंड के अधिशासी अभियंता, कोर्ट क्लर्क व राजस्व लिपिक अभिलेख के साथ उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...